विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2013

अमेरिकी संसद ने उत्तराखंड में हुई मौतों पर दुख जताया

वाशिंगटन: अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने उत्तराखंड में बाढ़ तथा भूस्खलन से हुई तबाही पर दुख व्यक्त किया है और प्रतिनिधियों ने इस आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए एक प्रस्ताव भी पेश किया।

सदन में यह प्रस्ताव अमेरिकी सांसद जो. क्रोले और पीटर रोस्कम ने पेश किया। कांग्रेशनल इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष इन दोनों नेताओं ने अमेरिका सरकार से पुनर्निर्माण के प्रयासों में भारत सरकार और वहां के लोगों की मदद करने का आग्रह किया।

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत के लोगों ने इस प्राकृतिक आपदा के दौरान खतरों के बावजूद एक-दूसरे की मदद का अविश्वसनीय दृढ़ संकल्प दिखाया और अपनी नि:स्वार्थ भावना तथा करुणा का परिचय दिया।

इस प्रस्ताव में कहा गया कि बाढ़ में हजारों लोगों की मौत हो गई और दस हजार से अधिक लोग अभी भी लापता हैं, इससे भी कहीं अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। इस प्रस्ताव पर आवश्यक कदम के लिए इसे सदन की विदेश मामलों की समिति के पास भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, उत्तराखंड त्रासदी, उत्तराखंड में बाढ़, US, Flood In Uttarakhand, Uttarakhand Victims
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com