विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2017

बुजुर्ग विधवा से यौन हिंसा, लूटपाट करने वाले अमेरिकी युवक को 100 साल की सजा

बुजुर्ग विधवा से यौन हिंसा, लूटपाट करने वाले अमेरिकी युवक को 100 साल की सजा
शिकागो के दक्षिणपश्चिम उपनगरीय गांव बोलिंगब्रूक के रहने वाले टेविन राइनी को यह सजा सुनाई गई. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
न्यूयॉर्क: अमेरिका के इलिनॉयस में एक बुजुर्ग विधवा से यौन हिंसा और लूटपाट के आरोप में यहां 23 साल के एक युवक को 100 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है.

डूपेज काउंटी जज ब्रायन टेलेंडर ने पिछले हफ्ते शिकागो के दक्षिणपश्चिम उपनगरीय गांव बोलिंगब्रूक के रहने वाले टेविन राइनी को यह सजा सुनाई.

राइनी को पश्चिमी शिकागो से करीब 40 किलोमीटर दूर वेस्टमॉन्ट में एक जनवरी 2015 को अब 89 साल की हो चुकी महिला के घर में घुसने और बंदूक के बल पर उनसे यौन हिंसा करने का दोषी पाया गया. इतना ही नहीं राइनी इसके बाद महिला को गाड़ी से एक एटीएम तक लेकर गया और वहां से पैसे भी निकलवाए.

'शिकागो ट्रिब्यून' की खबर में कहा गया कि टेलैंडर ने आपराधिक यौन हिंसा के लिये राइनी को 60 साल की सजा सुनाई और उसके बाद हथियार के दम पर लूटपाट करने के लिए 40 और साल की सजा सुनाई. 

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com