विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2013

अमेरिका ने हमलों की आशंका को लेकर वैश्विक यात्रा अलर्ट जारी किया

वाशिंगटन: अमेरिका ने आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर दुनिया भर में यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन्हीं आशंकाओं के मद्देनजर अमेरिका ने एक दिन पहले मध्य-पूर्व के देशों में अपने कुछ राजनयिक मिशनों को बंद करने की घोषणा भी की थी।

अमेरिका ने आशंका जताई है ये हमले अभी से लेकर अगस्त के आखिर तक हो सकते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर लिखा, विदेश मंत्रालय अमेरिकी नागरिकों को आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर आगाह करता है। खास तौर पर मध्य-पूर्व एवं उत्तरी अमेरिका में ऐसे हमलों की आशंका है। ये हमले अरब द्वीप से होने की आशंका है।

वेबसाइट पर कहा गया है, मौजूदा सूचना के अनुसार, अल कायदा तथा इससे संबद्ध अन्य संगठन मध्य-पूर्व एवं उत्तरी अमेरिका के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी हमले की साजिश रच रहे हैं और वे अभी से लेकर अगस्त के आखिर तक हमले की कोशिश कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और अन्य पर्यटन स्थलों पर हमले की आशंका जताई है। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान में यह भी कहा गया है कि अमेरिका इन हमलों से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यात्रा चेतावनी, अमेरिका, हमलों की आशंका, अल कायदा, Travel Alert, USA, Al Qaeda Threat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com