विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़े युद्ध की तैयारी में हैं भारत और अमेरिका : हाफिज सईद

पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़े युद्ध की तैयारी में हैं भारत और अमेरिका : हाफिज सईद
हाफिद सईद का फाइल फोटो
लाहौर: जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद ने बुधवार को यहां ईद-उल-फितर नमाज की अगुआई की और उन्माद भड़काने का प्रयास करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका और भारत समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और वे एक ''बड़े युद्ध'' की तैयारी कर रहे हैं।

लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक ने गद्दाफी स्टेडियम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिमों के बीच एकता पर बल दिया ताकि 'काफिरों के इरादों को नाकाम किया जा सके।' सईद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ताकतें पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ साजिश रच रही हैं।

फिर उगला भारत के खिलाफ जहर
उसने कहा, ''अमेरिका और भारत, पाकिस्तान के खिलाफ समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और एक बड़े युद्ध की तैयारियां की जा रही है।'' सईद ने आरोप लगाया, 'ड्रोन भारतीय हवाई अड्डों पर खड़े हैं और हमारे शासक विपक्ष से झगड़ा करने में लगे हैं।' उसने कहा कि अमेरिका से पाकिस्तान और सऊदी अरब की बढ़ती दूरी 'परोक्ष रूप से वरदान' है।

सईद ने कहा, ''यह परोक्ष रूप से वरदान है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब की अमेरिका से दूरी बढ़ रही है। इससे इस्लामिक यूनियन की नींव रखी जाएगी।'' उसने हाल में सऊदी अरब में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि मुस्लिम जगत को अस्थिर करने में विदेशी हाथों की संलिप्तता है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज में भाग लिया। स्टेडियम में और बाहर पुलिसकर्मियों के साथ ही जमात-उद-दावा की सुरक्षा इकाई के सदस्यों को तैनात किया गया था।

गौरतलब है कि भारत 2008 के मुबई आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए सईद को न्याय की जद में लाने के लिए बार-बार पाकिस्तान से कहता रहा है। वह अक्सर भारत विरोधी रैलियों को संबोधित करता रहा है। इस्लामाबाद का कहना है कि उसके पास सईद के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। मुंबई आतंकी हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे। सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जमात-उद-दावा, हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैयबा, भारत, अमेरिका, Jammat-ud-Dawah, Hafeez Sayeed, Lashkar E Taiaba, India, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com