अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य यूक्रेन के लिए एक आर्थिक पैकेज को मंजूरी देने के लिए आज मतदान करेंगे, लेकिन मुद्दे पर रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को हकीकत में तब्दील करना अभी दूर की कौड़ी है।
सदन में बहुमत के रिपब्लिकन नेता एरिक कैंटोर ने कल कहा कि वह तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर तुरंत घोषणा की कि वह संकटग्रस्त कीव की नई सरकार की मदद करने के लिए एक अरब डॉलर की प्रस्तावित ऋण गारंटी पर अगले दिन मतदान कराएंगे।
व्हाइट हाउस ने पूर्व में योजना का खुलासा किया था। स्पीकर जॉन बोएहनर ने कहा कि यह कदम शीत युद्ध के बाद यूरोप के सबसे गंभीर सुरक्षा संकट से निपटने में राष्ट्रपति बराक ओबामा के ‘हाथ मजबूत करने के लिए’ है।
बोएहनर ने यह भी कहा कि उनके समिति नेताओं द्वारा आर्थिक प्रतिबंधों के एक ढांचे पर काम किया जा रहा है ।
दूसरी ओर, मदद पैकेज और प्रतिबंधों के मुद्दे पर कांग्रेस के दूसरे सदन सीनेट के सदस्य चाहते हैं कि इन मुद्दों पर अगले शुक्रवार के बाद शुरू होने जा रहे कांग्रेस के अंतराल से पहले काम पूरा हो जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं