विज्ञापन
This Article is From May 02, 2013

सीमा विवाद को भारत-चीन शांतिपूर्वक हल करें : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का शांतिपूर्वक और द्विपक्षीय समाधान निकाले जाने का समर्थन करता है।

अमेरिका के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम इस बात का समर्थन करते हैं कि भारत और चीन अपने सीमा संबंधी विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए मिलकर कार्य करें। वेंट्रेल ने भारत के लद्दाख इलाके में चीन की घुसपैठ के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव को लेकर अमेरिका के नजरिये के बारे में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए यह बात कही।

भारत का कहना है कि चीन के साथ करीब 4000 किलोमीटर की सीमा को लेकर विवाद है, जबकि चीन का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र में करीब 2000 किलोमीटर की सीमा को लेकर विवाद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत और चीन सीमा विवाद, US, India-China Border Row, India, China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com