विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2018

इंजन फेल होने की वजह से अमेरिकी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 1 घायल

अमेरिका के एक यात्री विमान का बीच हवा में इंजन फेल होने के कारण फिलेडेल्फिया में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

इंजन फेल होने की वजह से अमेरिकी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 1 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन: अमेरिका के एक यात्री विमान का बीच हवा में इंजन फेल होने के कारण फिलेडेल्फिया में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथवेस्ट एयरलाइन्स का विमान बोइंग 737-700 मंगलवार को न्यूयॉर्क से डालास जा रहा था. इस दौरान बीच हवा में विमान का इंजन फेल हो गया.

यात्रियों ने बताया कि विमान सुरक्षित लैंडिंग करने में सफल रहा, लेकिन इस बीच विमान में सवार एक शख्स घायल हो गया. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है. साउथवेस्ट एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा कि विमान में 143 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे. विमान कंपनी घटना के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में विमान का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने मामले की जांच का आदेश दिया है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com