विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2015

भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत को प्रोत्साहन देता है अमेरिका

भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत को प्रोत्साहन देता है अमेरिका
हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर फायरिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं....
वाशिंगटन:

सीमा पर हो रही गोलीबारी के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने कहा है कि वह दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच बातचीत को प्रोत्साहन देता है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, निश्चित रूप से हम दोनों देशों के बीच बातचीत का समर्थन करते हैं। बीते बरस कुछ कदम उठाए गए हैं, और जैसा कि आप जानते हैं, यहां कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं। निश्चित तौर पर, अभी और काम किया जाना बाकी है। साकी से सीमा पर गोलीबारी के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने कहा, जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके साथ हमारी संवेदनाएं हैं। सीमा पर तनाव को लेकर निश्चित रूप से हमारी चिंता बनी हुई है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम दोनों देशों के बीच बातचीत को प्रोत्साहन देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक संबंध, अमेरिका, भारत-पाकिस्तान में बातचीत, Pakistan, Firing On LOC, India-Pakistan Talk, US, India-Pakistan Dialogue, सीमा पर फायरिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com