विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2012

अमेरिका में भयानक सूखा, बढ़ सकती हैं खाद्य कीमतें

अमेरिका में भयानक सूखा, बढ़ सकती हैं खाद्य कीमतें
वाशिंगटन: अमेरिका पिछले 25 साल के सबसे भयानक सूखे का सामना कर रहा है जिससे खाद्य कीमतों की मंहगाई दर बढ़ सकती है। यह बात ओबामा प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कही।

कृषि मंत्री टाम विल्सैक ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका की 61 फीसदी जमीन सूखे से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि सूखे का फसलों पर असर हो रहा है।

उन्होंने कहा, 78 फीसदी मक्के की फसल ऐसे इलाकों में है जो सूखे से प्रभावित है, इस देश में बोई गई 77 फीसदी सोयाबीन भी प्रभावित है। उन्होंने कहा, इसमें स्पष्ट रूप से अन्य जिंस भी शामिल हैं - हमारी 38 फीसदी मक्के की फसल को खराब माना जा रहा है, 30 फीसदी सोयाबीन की स्थिति बहुत खराब है। संकेत है कि इस साल फसल पहले से कम होगी।

विल्सैक ने कहा, इससे कीमत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। जहां तक मक्के की बात है तो एक जून से अब तक एक बुशेल (करीब 77.2 किलोग्राम) मक्के की कीमत 7.88 डॉलर हो गई है। एक बुशेल सोयाबीन की कीमत 24 फीसदी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को मदद करने के लिए संघ सरकार ने एक आपात कार्यक्रम के तहत उक्त क्षेत्रों को चारागाह के तौर पर खोलने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, पशुपालक चारे की बढ़ती लागत के मद्देनजर अपने जानवरों की संख्या कम करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हमें उम्मीद है कि कुछ समय के लिए बीफ, पोल्ट्री और पोर्क की कीमत में थोड़ी कमी आएगी लेकिन थोड़े समय बाद इसमें तेजी आएगी। विल्सैक ने कहा, संभवत: इस साल के अंत और अगले साल की पहले हिस्से में कीमतें बढ़ेंगी। प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की कीमत निश्चिततौर पर फसल से प्रभावित है और 2013 में भी इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। सूखे के कारण कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हें अमेरिकी कृषि निर्यात में भी गिरावट की उम्मीद है। उन्होंने कहा, जहां तक निर्यात की बात है तो हमें इसमें कमी की आशंका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US Drought, Food Prices To Rise In US, अमेरिका में सूखा, अमेरिका में बढ़ेंगी खाद्य कीमतें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com