यह ख़बर 27 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिका में सूखे की स्थिति, बढ़ सकते हैं खाद्य पदार्थों के दाम

खास बातें

  • अमेरिका में सूखे की स्थिति तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि यदि देश में इसकी वजह से फसल प्रभावित होती है, तो इससे खाद्य पदार्थों के दाम चढ़ सकते हैं।
वाशिंगटन:

अमेरिका में सूखे की स्थिति तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि यदि देश में इसकी वजह से फसल प्रभावित होती है, तो इससे खाद्य पदार्थों के दाम चढ़ सकते हैं।

अमेरिका के सूखा निगरानी विभाग के अनुसार नौ मध्य पश्चिमी राज्यों में सूखे के क्षेत्रों में तीन गुना का इजाफा हुआ है। इन क्षेत्रों में मक्का तथा सोयाबीन का उत्पादन होता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अधिकारी ने कहा कि सूखे की स्थिति का फैलाव तेजी से हो रहा है। और सिर्फ एक सप्ताह में ही हम 11.9 से 28.9 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं।