विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2013

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में आठ की मौत

पेशावर / इस्लामाबाद:

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में गुरुवार को हिन्दू बहुल जिले के ताल इलाके में एक मदरसे को निशाना बनाकर किए गए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

देश के कबायली इलाकों के बाहर हुआ यह एक दुर्लभ हमला था। खबर पख्तूनख्वा प्रांत से लगे इलाकों के समीप स्थित ताल के डिग्री कॉलेज के समीप स्थित मदरसे को निशाना बनाकर सुबह करीब 5 बजे ड्रोन ने तीन मिसाइलें दागीं।

इस हमले से एक दिन पहले ही विदेश मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने सीनेट की एक इकाई के समक्ष कहा था कि अमेरिका ने पाकिस्तान को तालिबान के साथ सरकार की बातचीत के बीच ड्रोन हमले न करने का आश्वासन दिया है।

1 नवंबर को हुए ड्रोन हमले में तहरीक-ए-तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला मेहसूद के मारे जाने के बाद आज हुआ यह हमला ऐसा पहला हमला था। हमले में मदरसे के छात्र भी घायल हुए हैं। मृतकों की अभी पहचान नहीं की जा सकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्रोन हमला, पाकिस्तान में ड्रोन हमला, अमेरिकी ड्रोन, Drone Attack, Pakistan, US Drone