विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2012

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में तीन आतंकवादियों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में एक आतंकी परिसर को निशाना बनाकर हुए हमले में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए।

रविवार तड़के उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मिरानशाह से कुछ किलोमीटर दूर ताबी गांव में एक परिसर पर ड्रोन ने चार मिसाइलें दागीं। टीवी चैनलों ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि यह परिसर आतंकियों का ठिकाना था।

अधिकारियों ने बताया कि तीन आतंकी मारे गए और परिसर ध्वस्त हो गया। मारे जाने वालों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाआ है। 'डॉन' न्यूज चैनल का कहना है कि संभवत: परिसर में आतंकियों का कोई बड़ा नेता था, लेकिन अभी और ज्यादा विवरण नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्रोन हमला, पाकिस्तान, Drone Attack, Pakistan