विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

अमेरिकी रक्षा विधेयक में पाकिस्तान के लिए 90 करोड़ डालर की सहायता का वादा

अमेरिकी रक्षा विधेयक में पाकिस्तान के लिए 90 करोड़ डालर की सहायता का वादा
इस्लामाबाद: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान के लिए 90 करोड़ डॉलर की आर्थिक एवं अन्य सहायता के वादे से संबंधित एक रक्षा विधेयक को पारित किया है. हालांकि इसका एक बड़ा हिस्सा पेंटागन के इस प्रमाण पत्र पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान दुर्दांत हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ स्पष्ट कदम उठा रहा है.

अमेरिकी नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट 2017 को प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार को पारित किया. उसमें कुल भुगतान के लिए 1.1 अरब डॉलर है, जिसमें से 90 करोड़ डॉलर पाकिस्तान के वास्ते है. उसमें पाकिस्तान को भुगतान के संबंध में कांग्रेस की अधिसूचना एवं प्रमाणपत्र की आवश्यकता का प्रावधान है. विधेयक कहता है कि पाकिस्तान के कुछ भुगतान को तब तक राष्ट्रीय सुरक्षा छूट नहीं मिलेगी, जब तक अमेरिकी रक्षा विभाग हक्कानी नेटवर्क के संदर्भ में पाकिस्तान की गतिविधियों के संबंध में स्पष्ट प्रमाणन न करे.

डॉन अखबर के अनुसार विधेयक में 45 करोड़ डालर के लिए प्रमाणन की शर्त है. इस साल यह धनराशि 30 करोड़ डालर थी, जिसे अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में प्रमाणन करने से इनकार करने पर जारी नहीं किया गया. इस विधेयक पर अगले हफ्ते सीनेट में मतदान होगा. चूंकि इस पर आम सहमति है, ऐसे में उसका विरोध होने की गुंजाइश कम है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com