विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2013

अमेरिका ने रूसी दूतावास हमले की निंदा की

वाशिंगटन:

ओबामा प्रशासन ने सीरिया स्थित रूसी दूतावास पर गुरुवार को हुई गोलाबारी की निंदा की है और इसके साथ ही हमलावरों को सजा दिए जाने की मांग की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने कहा, अमेरिका दमिश्क में गुरुवार को रूसी दूतावास परिसर को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी की निंदा करता है और इसमें मारे गए लोगों एवं घायलों के प्रति चिंता प्रकट करता है।

साकी ने कहा, हम अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सुरक्षित किसी व्यक्ति और संस्था पर हुए हमले की निंदा करते हैं।

अल-मयादीन टीवी के मुताबिक, तीन मोर्टार द्वारा दूतावास के नजदीक किए गए हमले में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई, जबकि इसके परिसर में एक और हमला किया गया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक, इस हमले में किसी रूसी नागरिक के घायल होने की खबर नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अमेरिका, रूस के दूतावास पर हमला, Barack Obama, US, Russian Embassy Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com