अमेरिका के बीस से ज्यादा प्रांत भीषण ठंड की चपेट में है। खराब मौसम की वजह से अमेरिका में 4000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारी लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। ठंड से मरने वालों की तादाद 15 तक पहुंच गई है।
यह अमेरिका में 20 सालों में सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड कही जा रहा है। आर्कटिक से बर्फीला हवा का भंवर पूरे अमेरिका पर छाया हुआ है और कई इलाकों में तो पारा माइनस 30 से माइनस 50 डिग्री तक गिर गया है। कनाडा में सोमवार को ठंड की वजह से स्कूल भी बंद कर दिए गए।
नाइट शेलटर्स में रह रहे लोगो को ठंड से बचाने के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं। बेघर लोगों के लिए अतिरिक्त नाइट शेटलर्स खोले गए है। ठंड का असर यातायात सेवाओं पर भी पड़ा, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। वहीं अमेरिका के कोलोराडो में हिमस्खलन की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं