विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

अमेरिका ने किया भारत का समर्थन - उरी हमला 'सीमापार से आतंकवाद', भारत को 'आत्मरक्षा का हक'

अमेरिका ने किया भारत का समर्थन - उरी हमला 'सीमापार से आतंकवाद', भारत को 'आत्मरक्षा का हक'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: उरी हमले को ‘‘सीमा पार आतंकवाद का स्पष्ट मामला’’ बताते हुए इसके बाद भारत की कार्रवाई को ‘‘आत्मरक्षा का अधिकार’’ कहकर इसका समर्थन करने वाले अमेरिका ने आज युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान की शांति को कश्मीर मुद्दे पर प्रस्ताव के साथ जोड़ने के पाकिस्तान के हालिया प्रयास को खारिज कर दिया.

व्हाइट हाउस ने हालिया लक्षित हमले को लेकर भारत की खुद की रक्षा के अधिकार का समर्थन किया लेकिन दोनों पड़ेासी देशों के बीच सीमा पर भारी सैन्य तैनाती को लेकर चेताया. अमेरिका ने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रहा है कि भारत इस साल के अंत तक परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का सदस्य बने.

व्हाइट हाउस के दक्षिण एशिया मामलों के प्रभारी पीटर लावोय ने कहा कि भारत अमेरिका संबंध अमेरिका के लिए ‘‘बहुत गतिशील संबंध’’ हैं. उन्होंने विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध मजबूत करने में ओबामा प्रशासन की उपलब्धियां गिनाईं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत, पाकिस्तान, उरी हमला, आतंकवाद, America, Pakistan, India, Uri Attack, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com