वाशिंगटन:
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों के मुश्किल दौर से गुजरने की बात स्वीकार करते हुए ओबामा प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दोनों देश इस दौर से निकल जाएंगे। जन मामलों के कार्यकारी सहायक मंत्री माइकल हैमर ने कहा, ‘‘हम द्विपक्षीय संबंधों में कहां जाएंगे, मैं इस बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं जताऊंगा, लेकिन मुझे लगता है चूंकि दोनों पक्षों में साथ काम करने की इच्छा है इसलिए हम इस मुश्किल और परेशानियों के दौर से उबर जाएंगे क्योंकि मेरा मानना है कि अंतत: यह दोनों देशों के हित में है।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसलिए हम इस दिशा में काम जारी रखेंगे।’’
हैमर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंधों के मामले में यह दौर अमेरिका के लिए काफी चुनौतीपूर्ण और मुश्किल है, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि दोनों राजधानियों, दोनों पक्षों के लोगों तथा सरकारों को पता है कि हमें इस मुश्किल दौर से निकलने और मिल कर काम करते रहने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चरमपंथियों से निपटने के लिए बहुत अधिक प्रयास किए हैं और बड़ी संख्या में अपने लोगों को खोया है। ये चरमपंथी पाकिस्तानियों, अमेरिकियों तथा हमारे सहयोगियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद का खतरा अमेरिका और पाकिस्तान दोनों के लिए है।’’
हैमर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंधों के मामले में यह दौर अमेरिका के लिए काफी चुनौतीपूर्ण और मुश्किल है, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि दोनों राजधानियों, दोनों पक्षों के लोगों तथा सरकारों को पता है कि हमें इस मुश्किल दौर से निकलने और मिल कर काम करते रहने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चरमपंथियों से निपटने के लिए बहुत अधिक प्रयास किए हैं और बड़ी संख्या में अपने लोगों को खोया है। ये चरमपंथी पाकिस्तानियों, अमेरिकियों तथा हमारे सहयोगियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद का खतरा अमेरिका और पाकिस्तान दोनों के लिए है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं