विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2014

अमेरिका ने इराक में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमला शुरू किया

अमेरिका ने इराक में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमला शुरू किया
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका ने इराक में इस्लामी उग्रवादियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में हवाई हमला शुरू किया। उसने उग्रवादियों को इरबिल की ओर आगे बढ़ने से रोकने के प्रयास के तहत लेजर निर्देशित बम उसके तोपों पर बरसाए। इरबिल में ही अमेरिकी राजनयिक ठहरे हैं।

पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किरबी ने कहा, 'दो एफ-ए:18 विमानों ने इरबिल के समीप तोपों पर लेजर निर्देशित बम गिराए। आईएसआईएल इरबिल की रक्षा में जुटे कुर्दिश बल पर गोलाबारी के लिए इस तोपखाने का इस्तेमाल कर रहा है। इरबिल में ही अमेरिकी कर्मी हैं।' उन्होंने कहा, 'अमेरिकी मध्य कमान कमांडर ने हमला करने यह फैसला किया और इस फैसले पर कमांडर इन चीफ ने मुहर लगाई।'

प्रेस सचिव ने कहा, 'राष्ट्रपति स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर आईएसआईएल हमारे कर्मियों एवं सुविधाओं पर खतरा पैदा करेगा, तो अमेरिकी सेना उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई जारी रखेगी।' कल रात राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की थी कि उन्होंने आईएसआईएल के विरुद्ध लक्ष्यसाध्य सैन्य हमले का आदेश दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इस्लामिक स्टेट, अमेरिका, इरबिल, पेंटागन, बराक ओबामा, अमेरिका सेना, Iraq, Islamic State, America, Irbil, Pentagon, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com