विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2019

McDonald's ने ऑर्डर के साथ नहीं दिया केचअप, गुस्‍साई महिला ने तान दी बंदूक और फिर...

पुलिस ने गैरकानूनी तौर पर हथियार रखने के जुर्म में महिला को गिरफ्तार किया है.

McDonald's ने ऑर्डर के साथ नहीं दिया केचअप, गुस्‍साई महिला ने तान दी बंदूक और फिर...
मैक्डोनाल्ड ( प्रतीकात्मक तस्वीर).
वॉशिंगटन:

मैक्डोनाल्ड ( McDonald) के एक ग्राहक को अमेरिका के टैनीसी (Tennessee) राज्य में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने की वजह भी  हैरान कर देने वाली है. दरअसल, ग्राहक ने मैकडी के कर्मचारियों पर बंदूक तान दी थी, ग्राहक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैकडी कर्मियों ने ग्राहक को जैली की जगह कैचअप सर्व कर दिया था.

यह भी पढ़ें- 'Avengers' ने किया ''डिस्को दीवाने'' पर मजेदार डांस, Video देख आप भी हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट

फॉक्स न्यूज के मुताबिक 20 वर्षीय असाई वैस्टर (Asai Vester) ने गाड़ी चलाने के दौरान अपना ऑर्डर दिया था जिसके बाद जैली की जगह कैचअप सर्व किए जाने से वह नाराज हो गई. इसके बाद महिला की मैकडी कर्मियों से बहस हुई और इस दौरान उसने कर्मचारियों पर बंदूक तान दी. महिला कैच अप नहीं चाहती थी इसके बावजूद उसे कैच अप दिया गया.  हालांकि घटना स्थल पर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और महिला वहां से बच निकली.

यह भी पढ़ें- दीवार पर चिपके इस ''केले'' की कीमत थी 85 लाख, खा गया यह शख्स... देखें Video

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला पर गैरकानूनी तौर पर हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. साथ ही महिला पर दूसरों को गंभीर रूप से घायल करने की कोशिश संबंधी धारा भी लगाई गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com