मैक्डोनाल्ड ( McDonald) के एक ग्राहक को अमेरिका के टैनीसी (Tennessee) राज्य में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने की वजह भी हैरान कर देने वाली है. दरअसल, ग्राहक ने मैकडी के कर्मचारियों पर बंदूक तान दी थी, ग्राहक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैकडी कर्मियों ने ग्राहक को जैली की जगह कैचअप सर्व कर दिया था.
यह भी पढ़ें- 'Avengers' ने किया ''डिस्को दीवाने'' पर मजेदार डांस, Video देख आप भी हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट
फॉक्स न्यूज के मुताबिक 20 वर्षीय असाई वैस्टर (Asai Vester) ने गाड़ी चलाने के दौरान अपना ऑर्डर दिया था जिसके बाद जैली की जगह कैचअप सर्व किए जाने से वह नाराज हो गई. इसके बाद महिला की मैकडी कर्मियों से बहस हुई और इस दौरान उसने कर्मचारियों पर बंदूक तान दी. महिला कैच अप नहीं चाहती थी इसके बावजूद उसे कैच अप दिया गया. हालांकि घटना स्थल पर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और महिला वहां से बच निकली.
यह भी पढ़ें- दीवार पर चिपके इस ''केले'' की कीमत थी 85 लाख, खा गया यह शख्स... देखें Video
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला पर गैरकानूनी तौर पर हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. साथ ही महिला पर दूसरों को गंभीर रूप से घायल करने की कोशिश संबंधी धारा भी लगाई गई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)