विज्ञापन

परेशान उपभोक्‍ता... डांसिंग रोबोट, ट्रंप टैरिफ का चीन के एआई वीडियो ने इस तरह उड़ाया मजाक

चीन के अंग्रेजी भाषा के सरकारी ब्रॉडकास्‍टर CGTN की वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनके द्वारा हाल ही में लगाए गए टैरिफ को लेकर निशाना साधा गया है.

परेशान उपभोक्‍ता... डांसिंग रोबोट, ट्रंप टैरिफ का चीन के एआई वीडियो ने इस तरह उड़ाया मजाक
चीन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की जबरदस्‍त आलोचना की है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है. एआई का इस्‍तेमाल कई क्षेत्रों में किया जा रहा है. हालांकि अब चीन के सरकारी मीडिया ने इंटरनेट पर एआई-जनरेटेड वीडियो जारी किए हैं. इस वीडियो के जरिए चीन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनके द्वारा हाल ही में लगाए गए टैरिफ को लेकर निशाना साधा है. वीडियो में डांसिंग रोबोट के साथ ही टैरिफ के कारण परेशान उपभोक्‍ता दिखाए गए हैं. यह वीडियो 42 सेकेंड का है. 

चीन के अंग्रेजी भाषा के सरकारी ब्रॉडकास्‍टर CGTN की वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में एक ऑटोमेटेड महिला की आवाज आती है और वो कहती है. "लिबरेशन डे, आपने हमें स्‍टार्स का वादा किया था, लेकिन टैरिफ ने हमारी सस्‍ती चीनी कारों को मार डाला." इस दौरान एक महिला किचन टेबल पर खाली फॉर्क को घूरती नजर आती हैं और इसके तुरंत बाद डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ घोषणा वाले भाषण का अंश दिखाया जाता है. 

'वेतन में कमी, लागत में वृद्धि' 

साथ CGTN ने कैप्‍शन में लिखा, "कई अमेरिकियों के लिए ट्रंप प्रशासन द्वारा मनाया जाने वाले "लिबरेशन डे" ​​का मतलब है वेतन में कमी और लागत में वृद्धि. टैरिफ की मार, जेबें खाली: कम आय वाले परिवारों को सबसे ज्‍यादा झटका लगा है. जबकि बाजार अपनी सांस रोके है, नुकसान पहले से ही नकारा नहीं जा सकता." 


इसके अलावा सरकारी न्‍यूज एजेंसी शिन्हुआ के X.com पेज पर पोस्ट एक अन्य वीडियो में TARIFF नामक एक रोबोट दिखाया गया है. एआई द्वारा निर्मित यह रोबोट अपने निर्माता के उच्च टैरिफ के आदेशों का पालन करने के बजाय स्वयं को नष्ट करना चुनता है, जिससे "व्यापार युद्ध और अशांति" पैदा होती है. 

ट्रंप टैरिफ की चीन ने की है आलोचना

गौरतलब है कि चीन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की जबरदस्‍त आलोचना की है. ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद शेयर बाजार में कोविड के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. चीन ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है. 

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ट्रेड वार के कारण उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतें देखने को मिल सकती हैं और इसके कारण अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था में मंदी आ सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com