विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

संयुक्त राष्ट्र ने भारत को दिया लखवी की रिहाई का मुद्दा उठाने का भरोसा

संयुक्त राष्ट्र ने भारत को दिया लखवी की रिहाई का मुद्दा उठाने का भरोसा
मुंबई हमले के आरोपी जकीउर रहमान लखवी की फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र: लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जकीउर रहमान लखवी की पाकिस्तान की जेल से रिहाई को वैश्विक संस्था के प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए भारत द्वारा चिंता जताए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक समिति ने भारत को आश्वासन दिया है कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड के मुद्दे को वह अपनी अगली बैठक में उठाएगी।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने यूएनएससी अलकायदा प्रतिबंध समिति के अध्यक्ष राजदूत जिम मैकले को पत्र लिखकर लखवी की रिहाई पर चिंता जताई और कहा कि यह अलकायदा और उससे जुड़े लोगों तथा संगठनों से संबंधित समिति के प्रावधानों का उल्लंघन है।

भारत ने यह भी जिक्र किया कि आतंकवादी सूची में नाम दर्ज होने के कारण लखवी न तो रकम प्राप्त कर सकता है और न ही अपनी संपत्ति किसी को दे सकता है, चूंकि उसकी वित्तीय संपत्तियों पर रोक लगी है। आतंकवादियों की सूची में नाम दर्ज होने के चलते लखवी के लिए भेजी गई जमानत राशि भी प्रतिबंध समिति के प्रावधानों का उल्लंघन है।

सूत्रों ने बताया कि भारत की चिंताओं पर गौर करते हुए मैकले ने भारत की ओर से मिले पत्र पर प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि समिति की अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। समिति की अगली बैठक अगले कुछ दिनों में होनी निर्धारित की गई है।

समिति ने दिसंबर 2008 में लखवी को एलईटी तथा अलकायदा से जुड़े आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध किया था।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com