अमेरिकी सीनेट (US Senate) ने मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के लंबे समय से सहयोगी रहे एंटोनी ब्लिंकन (Antony Blinken) को अगला विदेश मंत्री (Secretary Of State) नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सीनेट द्वारा पुष्टि मिलने की प्रतीक्षा कर रहे ब्लिंकन (58) को 78 सीनेटरों का समर्थन मिला. उनके शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है. 22 सीनेटरों ने उनके खिलाफ मतदान किया.
सीनेट के बहुमत के नेता सी शुमर ने कहा कि ब्लिंकन वैश्विक स्तर पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषाधिकार के पुनर्निर्माण और कूटनीतिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए सही चयन हैं.
इस संबंध में हुई सुनवाई के दौरान ब्लिंकन ने भारत के साथ मजबूत संबंधों की वकालत करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को द्विदलीय समर्थन प्राप्त है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं