विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

पाकिस्तान की शिकायत पर गौर कर रहा संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक दल

पाकिस्तान की शिकायत पर गौर कर रहा संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक दल
प्रतीकात्मक फोटो
संयुक्त राष्ट्र: भारत एवं पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र का सैन्य पर्यवेक्षक दल (यूएनएमओजीआईपी) भारत के खिलाफ संघर्ष विराम उल्लंघन की पाकिस्तान की शिकायतों पर गौर कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को संवादाताओं के सवाल के जवाब में बताया, "अगर एक या अन्य पक्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह यूएनएमओजीआईपी को संघर्ष विराम के उल्लंघन संबंधी शिकायत की जांच करने के लिए कहता है, तो इसका पालन किया जाएगा और यही काम किया जा रहा है। यह वस्तुस्थिति को लेकर एक रपट पेश करेगा।"

पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबर आई थी कि यूएनएमओजीआईपी की टीम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सियालकोट से लगी नियंत्रण रेखा का दौरा किया है। 'डेली टाइम्स' की रपट के मुताबिक, यूएनएमओजीआईपी की टीम को बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार रात भारत की तरफ से बिना उकसाहट की गोलीबारी का जवाब दिया है।

भारत हालांकि, अपनी इस राय पर कायम है कि 1949 में गठित यूएनएमओजीआईपी की उपयोगिता समाप्त हो गई है, क्योंकि 1972 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुए शिमला समझौते में कश्मीर विवाद को द्विपक्षीय मामला माना गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com