नई दिल्ली:
योग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय मुहिम रंग लाई और संयुक्त राष्ट्र ने 90 दिनों से भी कम रिकार्ड वक्त में प्रस्ताव पास कर हर साल 21 जून को विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने पर मुहर लगा दी है।
संयुक्त राष्ट्र की महासभा के 175 देशों ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई है...जो 193 सदस्य देशों वाली इस महासभा के लिए एक रिकार्ड है।
इससे पहले किसी भी प्रस्ताव को इतने समर्थन वोट नहीं मिले थे। ये भी पहली बार हुआ था कि किसी प्रस्ताव को 90 दिनों की समय सीमा के भीतर मंजूरी मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र, 21 June, Prime Minister Narendra Modi, United Nations