विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2014

संयुक्त राष्ट्र ने भारत-पाक को बातचीत के जरिये मुद्दे सुलझाने को कहा

संयुक्त राष्ट्र ने भारत-पाक को बातचीत के जरिये मुद्दे सुलझाने को कहा
फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र:

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान से अपने मुद्दे कूटनीति और बातचीत के जरिये सुलझाने को कहा है।

बान के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बताया, संयुक्त राष्ट्र महासचिव दोनों देशों से अपने मुद्दों को कूटनीतिक पहलों और बातचीत के जरिये सुलझाने का आह्वान करेंगे। संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोई भूमिका निभा सकते हैं? संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा और जम्मू सेक्टर की 40 सीमा चौकियों तथा 25 सीमाई बस्तियों पर भारी मोर्टार दागे और गोलीबारी की थी, जिसमें 12 व्यक्ति घायल हो गए थे।

इससे एक दिन पूर्व पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की भयावह घटना में पांच ग्रामीण मारे गए और 34 अन्य घायल हो गए थे।

इस बीच पाकिस्तान ने कथित संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना को लेकर भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया और यहां तक कि उसने इस स्थिति को लेकर ‘यूएन मिलिड्री ऑब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान’ (यूएनएमओजीआईपी) कार्यालय से भी संपर्क किया है। भारत हालांकि हमेशा से ही यह कहता रहा है कि यूएनएमओजीआईपी अपनी ‘प्रासंगिकता खो चुका है’ और उसके पास इस संदर्भ में कोई भूमिका नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान, सीमा पर तनाव, संघर्षविराम का उल्लंघन, पाकिस्तान की फायरिंग, संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, India-Pakisan, Tension On LOC, Pakistan Firing, UN
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com