विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2018

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज सीरिया में एक महीने के संघर्षविराम के मसौदे पर ले सकती है फैसला

 संयुक्त राष्ट्र में स्वीडन के राजदूत ओलोफ स्कूग ने कहा कि वह शुक्रवार को हुए इस गतिरोध से बेहद हताश थे.  उन्होंने कहा, "मैं बेहद हताश हूं कि संयुक्त राष्ट्र सीरिया के लोगों के कष्ट कम करने का प्रयास करने वाले इस मसौदे पर सहमति नहीं बना पाया."

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज सीरिया में एक महीने के संघर्षविराम के मसौदे पर ले सकती है फैसला
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र   में कुवैत के राजदूत मंसूर अली ओतेबी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में 30 दिवसीय संघर्षविराम की मांग संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर मतदान शनिवार तक स्थगित कर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फरवरी माह के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष अल ओतेबी ने कहा कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच शुक्रवार को कई दौर की गोपनीय वार्ता के बाद कोई सहमति नहीं बन पाई.

विद्रोहियों के इलाके में सीरियाई बमबारी से 20 बच्‍चों समेत 100 की मौत

उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्य इस मसौदे पर सहमति बनाने के बहुत करीब थे लेकिन वे मतभेदों को दूर नहीं कर पाए. उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "हम इस मसौदे पर सहमति बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि परिषद के सभी 15 सदस्य एकजुट होकर इसके पक्ष में वोट करेंगे."

वीडियो : सीरिया का ऐतिहासिक शहर बर्बाद

कुवैत और स्वीडन द्वारा तैयार किए गए इस मसौदे में सीरिया में 30 दिवसीय संघर्षविराम लागू करने की मांग की गई है ताकि इस बीच मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके और संकटग्रस्त क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार लोगों को सकुशल निकाला जा सके. इस मसौदे पर पहले शुक्रवार को मतदान होना था.  संयुक्त राष्ट्र में स्वीडन के राजदूत ओलोफ स्कूग ने कहा कि वह शुक्रवार को हुए इस गतिरोध से बेहद हताश थे.  उन्होंने कहा, "मैं बेहद हताश हूं कि संयुक्त राष्ट्र सीरिया के लोगों के कष्ट कम करने का प्रयास करने वाले इस मसौदे पर सहमति नहीं बना पाया."

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com