विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

पश्चिमी सहारा क्षेत्र के एक बफर जोन में बढ़े तनाव से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस चिंतित

मोरक्को ने अल्जीरिया समर्थित पोलिसारियो फ्रंट पर ग्वेरग्वेरेट के पास बफर जोन में घुसपैठ करने का आरोप लगाया है. ग्वेरग्वेरेट, दक्षिणी पश्चिमी सहारा में मॉरिटानिया की सीमा के पास का एक क्षेत्र है.

पश्चिमी सहारा क्षेत्र के एक बफर जोन में बढ़े तनाव से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस चिंतित
फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस विवादित पश्चिमी सहारा क्षेत्र के एक बफर जोन में बढ़े तनाव को लेकर बेहद चिंतित हैं. यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी है. बफर जोन वह क्षेत्र होता है जहां सेनाएं नहीं होतीं. मोरक्को ने अल्जीरिया समर्थित पोलिसारियो फ्रंट पर ग्वेरग्वेरेट के पास बफर जोन में घुसपैठ करने का आरोप लगाया है. ग्वेरग्वेरेट, दक्षिणी पश्चिमी सहारा में मॉरिटानिया की सीमा के पास का एक क्षेत्र है.

आतंक का समर्थन करने वाले देशों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी : गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मोरोक्को उपतट और मॉरिटानिया सीमा के बीच दक्षिणी पश्चिमी सहारा में बफर जोन में ग्वेरग्वेरेट के आसपास के क्षेत्र में हाल में बढ़े तनाव को लेकर बेहद चिंतित हैं.

वीडियो : जैविक खाद बनाने का फॉर्मूला

गुटेरेस ने इस मामले में शामिल पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और बढ़ते तनाव से बचने का आह्वान किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Uno
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com