विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2014

यूक्रेन में बर्खास्त राष्ट्रपति यानुकोविच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

कीव:

यूक्रेन में कार्यवाहक सरकार ने सोमवार को बर्खास्त राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। यानुकोविच पर राजधानी कीव में जनसंहार का आरोप है।

कार्यवाहक आंतरिक मंत्री अरसेन अवाकोव ने फेसबुक पर लिखा कि बर्खास्त राष्ट्रपति और दूसरे कई अधिकारियों को जनसंहार के मद्देनजर यूक्रेन की वांछित सूची में शामिल किया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक देश में चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए विपक्ष के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद यानुकोविच शुक्रवार को कीव छोड़कर चले गए।

यूक्रेन की संसद ने रविवार को राष्ट्रपति के सभी कर्तव्य नए संसद अध्यक्ष ओलेक्सैंडर तुर्कीनोव को सौंपने के पक्ष में मतदान किया था। इससे पहले शनिवार को सांसदों ने मतदान द्वारा यानुकोविच को राष्ट्रपति पद से हटाकर 25 मई को चुनाव कराने का फैसला लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूक्रेन, विक्टर यानुकोविच, बर्खास्त राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच, जनसंहार के आरोपी यानुकोविच, कीव, Kiev, Ukraine, Viktor Yanukovich