विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2014

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, एमएच-17 जांच मुश्किल में

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, एमएच-17 जांच मुश्किल में
चित्र सौजन्य : रायटर
दोनेत्स्क:

गठबंधन सरकार के गिर जाने के बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पूर्वी क्षेत्र में विद्रोह को दबाने के लिए हो रहे संघर्ष के कारण राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति बन गई है।

इससे विद्रोही नियंत्रित पूर्वी क्षेत्र में चल रही अराजक स्थिति में और बढ़ोतरी हो गई है। वहां अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ पिछले सप्ताह मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच17 को गिराए जाने के मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे में 298 लोग मारे गए थे।

प्रधानमंत्री अरसेनी यत्सेनयुक ने कहा कि सत्तारूढ़ समूह से कई पार्टियों के बाहर चले जाने एवं संसदीय गठबंधन के टूट जाने और सरकार के प्रयास में रुकावट के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है।

सत्तारूढ़ गठबंधन के बिखरने से राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको द्वारा 30 दिन के भीतर जल्द चुनाव कराए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूक्रेन, यूक्रेन के पीएम का इस्तीफा, मलेशियाई विमान, मलेशियाई विमान एमएच 17, Ukraine's PM Resigns, MH17 Probe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com