विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

रूस के खिलाफ यूक्रेन के सांसद ने AK-47 उठाई, NDTV से बोले- 'खड़े-खड़े बर्बादी नहीं देख सकता'

AK-47 से लैस सांसद युराश ने कहा, "यह हमारी राजधानी है, यह हमारा देश है, हमारी सरजमीं है और हमारे लोग हैं. एक पागल तानाशाह मेरे देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है ऐसे समय में, मैं सिर्फ खड़ा-खड़ा देख नहीं सकता. मैं पूरी तरह से तैयार हूं."  

रूस के खिलाफ हम तैयारी कर रहे हैं : यूक्रेन के सांसद स्वियातोस्लेव युराश

नई दिल्ली:

रूसी सेना की ओर से छेड़ी गई जंग के बाद यूक्रेन कई दिशाओं से हमले झेल रहा है. रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रहे हैं और यूक्रेन के सैनिक उन्हें रोकने के लिए मुकाबला कर रहे हैं. यूक्रेन के एक सांसद ने अपने देश की रक्षा के लिए एके-47 उठाने की बात कही. हाथों में AK-47 राइफल लेकर वह सड़क पर उतर आए हैं. 

एनडीटीवी से बातचीत में यूक्रेन सांसद स्वियातोस्लेव युराश ने कहा, "मैं अपने टीम मेंबर्स के साथ राजधानी कीव में हूं. हम लोगों को एकत्र कर रहे हैं और यूक्रेन की रक्षा की इच्छा रखने वाले लोगों को हथियार से लैस कर रहे हैं. हम युद्ध की तैयारी कर रहे हैं."

AK-47 से लैस सांसद युराश ने कहा, "यह हमारी राजधानी है, यह हमारा देश है, हमारी सरजमीं है और हमारे लोग हैं. एक पागल तानाशाह मेरे देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है ऐसे समय में, मैं सिर्फ खड़ा-खड़ा देख नहीं सकता. मैं पूरी तरह से तैयार हूं."  

उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने मेरे शहर पर हमला किया. रूसी फौज कीव की तरफ बढ़ रही हैं. हम उन्हें रोकने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, यह आसान काम नहीं है. 

इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सेना से देश की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने यूक्रेन नेतृत्व को "आतंकवादी" और "नशे का सेवन करने वालों और नियो-नाज़ियों का एक गिरोह" बताया. पुतिन ने एक टेलीविजन संबोधन में यूक्रेनी सेना को संबोधित करते हुए यह बात कही.उन्होंने सेना से "सत्ता अपने हाथों में लेने" का आग्रह किया.

वीडियो: "यूक्रेनी सेना सत्ता अपने हाथ में ले" : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com