विज्ञापन

पुतिन को यूक्रेन ने दिया सबसे बड़ा दर्द, रूस के केमिकल वेपन एक्सपर्ट जनरल को कैसे मारा, जानिए

रूसी जनरल किरिलोव 2017 से रूसी सेना के रेडियोलॉजिकल, केमिकल और बॉयोलॉजिकल डिफेंस फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे.किरिलोव शादीशुदा थे, उनके दो बच्चे भी थे.

पुतिन को यूक्रेन ने दिया सबसे बड़ा दर्द, रूस के केमिकल वेपन एक्सपर्ट जनरल को कैसे मारा, जानिए
यूक्रेन ने रूसी जनरल की मॉस्को में की हत्या

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर विकराल रूप ले सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है यूक्रेन के हमले में रूस के लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मौत. इगोर किरिलोव की मौत मॉस्को में हुए स्कूटर ब्लास्ट में हुई है. बताया जा रहा है कि इस हमले में किरिलोव के सहयोगी की भी मौत हुई है. रूस के अनुसार इस स्कूटर को सोची समझी रणनीति के तहत किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर खड़ा कराया गया था. किरिलोव जब सुबह-सुबह अपनी बिल्डिंग से बाहर निकले तो इस स्कूटर में जोरधार धमाका कराया गया. इस धमाके को लेकर यूक्रेन ने कहा है कि ये हमला यूक्रेन की सेना ने किया है.

Latest and Breaking News on NDTV


तो क्या इसलिए की गई हत्या

यूक्रेन ने रूसी जनरल की हत्या को लेकर कहा है कि किरिलोव 'प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों' के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए जिम्मेदार थे. यूक्रेन के एसबीयू सुरक्षा सेवा से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि रूस ने जनरल के नेतृत्व में पांच हजार के करीब रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, रूस ने इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV


स्कूटर में धमाके से तबाह हुई इमारत

किरिलोव की हत्या को अंजाम देने के लिए यूक्रेन ने उनके घर के बाहर एक स्कूटर में बम को प्लांट किया था. उस स्कूटर में इतना विस्फोट था कि एक धमाके से आसपास की इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि इस धमाके के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद चौकानें वाली हैं. आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. कई जगह तो दीवार भी टूट गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कौन थे किरिलोव? 


रूसी सेना में कार्यरत किरिलोव इगोर एक लेफ्टिनेंट जनरल थे. किरिलोव 2017 से रूसी सेना के रेडियोलॉजिकल, केमिकल और बॉयोलॉजिकल डिफेंस फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे.किरिलोव शादीशुदा थे, उनके दो बच्चे भी थे. वो अक्सर सरकारी टेलीविजय पर यूक्रेन पर परमाणु सुरक्षा मानकों को उल्लंघन करने समेत अलग-अलग घटनाओं के बारे में दोषी ठहराते हुए दिखाई देते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com