विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2022

New Satellite Pics: Ukraine से केवल 20 KM दूर Russian सैन्य तैनाती और मज़बूत, 'फील्ड अस्पताल' भी तैयार

Russia Ukraine Crisis: दक्षिणी बेलारूस और पश्चिमी रूस में यूक्रेन की सीमा के पास  सेना की संचालन व्यवस्था और आपूर्ती के लिए नया मूवमेंट हुआ है. नई गतिविधियों में 100 से अधिक वाहन और दर्जनों सैनिक टैंट दिख रहे हैं. 

Ukraine की सीमा के पास बेलारूस में नई सेटेलाइट तस्वीरों ने दिखाई बढ़ी हुई सैन्य गतिविधियां

New Delhi:

यूक्रेन पर रूसी सेना के आक्रमण के खतरे के बीच ताजा सेटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन के बॉर्डर पर रूसी सेना की और तैनाती दिख रही है. बीते दिन रूसी संसद ने राष्ट्रपति पुतिन को यह अधिकार दे दिया था कि वो यूक्रेन के अलगाववादियों की मदद के लिए देश के बाहर बल का प्रयोग कर सकते हैं. अमेरिकी कंपनी मैक्ज़र की पिछले 24 घंटों की सेटेलाइट तस्वीरों में दिखता है कि दक्षिणी बेलारूस और पश्चिमी रूस में यूक्रेन की सीमा के पास संचालन व्यवस्था और आपूर्ती के लिए नया मूवमेंट हुआ है. नई गतिविधियों में 100 से अधिक वाहन और दर्जनों सैनिक टैंट दिख रहे हैं. बेलारूस में मोज़यर के पास के एयरफील्ड में यह गतिविधियां दिख रही हैं. यह एयरफील्ड यूक्रेन की सीमा से केवल 40 किलोमीटर दूर है.

brc4uib4

4 फरवरी को छोटे एयरफील्ड VD बोलशोव बोकोव( Bolshoy Bokov) की हवाई पट्टी और फिर कल की तस्वीर जिसमें नई तैनाती दिखती है. For full resolution image, click here

7lcatduo

VD बोलशोव बोकोव हवाईपट्टी की नज़दीक से तस्वीर. For full resolution image, click here

पश्चिमी रूस में पोचेप (Pochep) के नजीक बड़ा इलाका नए डिप्लॉयमेंट के लिए साफ किया गया है. बेलगोरोद (Belgorod) के  बाहरी इलाकों में एक नया फील्ड हॉस्पिटल बनाया गया है. बेलगोरोद (Belgorod) के दक्षिण-पश्चिम में ग्रामीण इलाकों के पास बहुत सी तैनाती की गई है. यह यूक्रेन के उत्तर-पश्चिम से केवल 20 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है.

td0ualt4

बेलगोरोद (Belgorod) के दक्षिण-पश्चिम में ग्रामीण इलाकों के पास बहुत सी तैनाती की गई है. यह यूक्रेन के उत्तर-पश्चिम से केवल 20 किलोमीटर दूर है. For full resolution image, click here

भारी उपकरण ले जाने वाले वाहन (Heavy equipment transporters,HETs), जिनपर टैंक, हथियार और भारी उपकरण ले जाए जाते हैं, यूक्रेन के पूर्वी बॉर्डर से करीब 40 किलोमीटर दूर नजर आ रहे हैं. 

k3v081ag

बेलगोरोद (Belgorod) के पश्चिमी इलाकों में सैन्य ठिकाने के पास एक नया हॉस्पिटल भी बनाया जा गया है. For full resolution image, click here

रूस ने पिछले कुछ हफ्तों में यूक्रेन के बॉर्डर पर 150,000 से अधिक सेना की तैनाती की है. अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों का आकलन है कि यूक्रेन पर रूस का हमला होना निश्चित है. 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्सक और लुहांस्क को स्वतंत्र देशों का दर्जा दे दिया था और रूसी सेना को वहां जाने का आदेश दिया था.  इसके जवाब में अमेरिका समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका पूर्वी यूरोप के नाटो सदस्यों के देशों में अपनी सेनाएं भी भेज रहा है. 

रूस ने अपने पश्चिमी पड़ोसी यूक्रेन पर हमले की योजना से इंकार करता है लेकिन यह गारंटी चाहता है कि यूक्रेन कभी भी नाटो में शामिल नहीं होगा और पश्चिमी देश अपनी सेना को पूर्वी यूरोप से हटा लेंगे.  

यह भी देखें:- Explainer:  यूक्रेन में रूस की 'बड़ी तोड़-फोड़' का क्या होगा नतीजा? US-NATO अब क्या देखते रहेंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com