विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2024

ब्रिटेन की महिला को मिला 27 साल पहले लिखा गया खत, कहा - "मैं बहुत हैरान..."

जैकी हिल, वह महिला जो अब उस पते पर रहती है, ने माना कि जब 26 पैसे का टिकट लगा हुआ एक लिफाफा उसके मेलबॉक्स में अचानक नजर आया  तो वह "हैरान" हो गई.

ब्रिटेन की महिला को मिला 27 साल पहले लिखा गया खत, कहा - "मैं बहुत हैरान..."

अल्फी मेलेयाल को 27 साल पहले भेजा गया कार्ड आखिरकार मिल गया है. दरअसल, बीबीसी लुक नॉर्थ द्वारा मामले को उजागर किए जाने के बाद अल्फी को यह कार्ड मिला है. उसे यह कार्ड उसके पूर्व साथी की मां ने लिखा था. अल्फी को भेजे गए कार्ड में उनके तत्कालीन साथी मैंडी के साथ अलगाव को देखते हुए मैंडी मां, एलीन ने दुख व्यक्त किया था और आशा जताई थी कि उन दोनों के बीच की दोस्ती आगे भी जारी रहेगी. अल्फी कार्ड पाकर हैरान रह गईं क्योंकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतने सालों के बाद भी इसका अस्तित्व है.

उन्होंने बीबीसी को बताया, पहले मैं इस खत को पढ़कर काफी हैरान रह गई लेकिन साथ ही मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि कोई इतने समय से मेरे बारे में सोच रहा है. उन्होंने कहा, "पहले मुझे लगा कि यह कोई मजाक है लेकिन जब मुझे खत मिला तो मैं काफी उत्साहित हो गई और जब मुझे पता चला कि यह खत किसने लिखा है तो मुझे बेहद अच्छा लगा. मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई."

जैकी हिल, वह महिला जो अब उस पते पर रहती है, ने माना कि जब 26 पैसे का टिकट लगा हुआ एक लिफाफा उसके मेलबॉक्स में अचानक नजर आया  तो वह "हैरान" हो गई. उन्होंने कहा, "मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि इसपर 1997 का पोस्टमार्क है, जब तक किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया और फिर मैं वाकई बहुत हैरान रह गई. मुझे लगा कि यह अल्फी के लिए बहुत जरूरी रहा होगा और इस वजह से मैंने उनसे संपर्क किया". 

एक संभावित स्पष्टीकरण की पेशकश करते हुए, रॉयल मेल के प्रवक्ता ने सुझाव दिया कि कार्ड लगभग 27 वर्षों तक खोए रहने के बजाय किसी बिंदु पर डाक प्रणाली में फिर से प्रवेश कर सकता है. "एक बार जब कोई वस्तु डाक प्रणाली में आ जाती है तो उसे पत्र पर दिए गए पते पर पहुंचा दिया जाता है."

लगभग तीन दशक बाद, अल्फी मेलेयाल ने खुलासा किया कि वह अभी भी मैंडी के संपर्क में हैं और साल में कम से कम एक बार उनसे मिलती हैं, इसलिए "कार्ड में लिखा सब कुछ पहले ही सच हो गया."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: