Corona Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी पर नियंत्रण के लिए वैक्सीन (coronavirus vaccine)विकसित करने को लेकर दुनियाभर में प्रयास चल रहे हैं. ब्रिटेन में एक कोरानावायरस वैक्सीन के निर्माताओं ने वृहद स्तर पर टेस्टिंग के दौरान सफलता का दावा किया है, वहीं अमेरिका (United States) ने कोरोना से बढ़ते हुए संक्रमण (infection) पर काबू पाने के लिए इस साल के अंत तक दो करोड़ लोगों को कोरोना डोज देने की योजना बनाई है. एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोड यूनिवर्सिटी ने दावा करते हुए कहा है कि उनका डोज कोरोना वायरस को रोकने में औसत 70 फीसदी तक सफल है. 23 हजार लोगों पर इसका टेस्ट किया गया. उधर दो अन्य दवा कंपनियों ने दावा किया है कि उनका वैक्सीन 90 प्रतिशत तक प्रभावी है.
जनवरी-फरवरी तक उपलब्ध करा सकते हैं वैक्सीन के 10 करोड़ डोज : अदार पूनावाला
कोरोना वैक्सीन को लेकर यह खबर ऐसे समय आई है जब यूरोप और अमेरिका कोरोना के बढ़ते केसों से निपटने की जद्दोजहद कर रहे हैं. कोरोना के केसों के कारण हेल्थ सिस्टम चरमरा गया है. सरकार को लोगों को घरों में रहने और क्रिसमस सीजन होने के बावजूद बिजनेस बंद रखने के आदेश जारी करने पड़ रहे हैं. कनाडा का सबसे बड़ा शहर सोमवार को बाद लॉकडाउन को लागू करने वाला नया शहर बना है. यहां कार्यक्रमों में लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है. शादी और अंत्येष्टि कार्यक्रम में भी लोगों की संख्या निर्धारित कर दी गई है. यह उपाय वैसे ही हैं जो फ्रांस और कुछ अन्य यूरोपीय देशों में लागू किए गए हैं. ओंटेरियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने इस सप्ताह के शुरुआत में कहा, 'हम अपने अस्पतालों को जबर्दस्त दबाव में नहीं डाल सकते.'
उधर, ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर धीरे-धीरे चार माह के लॉकडाउन से मुक्त हो रहा है. यहां एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है. कोरोना वायरस की महामारी के कारण दुनियाभर में करीब 14 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी है. चीन के वुहान शहर में सबसे पहले कोरोना का केस दर्ज किया गया था.
क्या कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रात का कर्फ्यू पर्याप्त है?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं