वाशिंगटन:
अलकायदा से मिली धमकी के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी किए जाने पर 4 अगस्त को बंद किए गए कई अमेरिकी दूतावासों को दोबारा खोल दिया गया है।
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी और दुबई में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोल दिया गया। लीबिया स्थित अमेरिकी दूतावास को भी खोल दिया गया।
सउदी अरब में रियाद दूतावास और जेद्दा तथा दाहरन स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास बंद रखे गए हैं। कतर में भी दूतावास बंद रखा गया। इन्हें 14 अगस्त को खोला जाना है। बहरीन और कुवैत में अमेरिकी दूतावास कल दोबारा खुलने वाला है।
गौरतलब है कि एक सुरक्षा अलर्ट जारी किए जाने के बाद पिछले हफ्ते मध्य पूर्व और अफ्रीका में अमेरिका ने अपने 19 दूतावासों को बंद कर दिया था।
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी और दुबई में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोल दिया गया। लीबिया स्थित अमेरिकी दूतावास को भी खोल दिया गया।
सउदी अरब में रियाद दूतावास और जेद्दा तथा दाहरन स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास बंद रखे गए हैं। कतर में भी दूतावास बंद रखा गया। इन्हें 14 अगस्त को खोला जाना है। बहरीन और कुवैत में अमेरिकी दूतावास कल दोबारा खुलने वाला है।
गौरतलब है कि एक सुरक्षा अलर्ट जारी किए जाने के बाद पिछले हफ्ते मध्य पूर्व और अफ्रीका में अमेरिका ने अपने 19 दूतावासों को बंद कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं