चीन (China) के शंघाई में दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टों (Shanghai International Airpots) पर सभी यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. एयरपोर्ट ऑपरेटर ने बुधवार को जानकारी दी है कि मुइफा तूफान ( Typhoon Muifa ) के चीन के घनी आबादी वाले पूर्वी तट से टकराने से पहले यह फैसला लिया गया है. यह तूफान बुधवार को करीब शाम 7 बजे तट से टकराएगा. चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने यह जानकारी दी है. इससे शंघाई, ज़ीजियांग, जियांग्सू, फुजियान जैसे तटीय प्रांतों में तेज हवाएं चल सकती हैं और बाढ़ आ सकती है. शंघाई में एशिया का सबसे बड़ा कमर्शियल बंदरगाह है.
शंघाई एयरपोर्ट ग्रुप समय दोनों हवाईअड्डों पर समय फ्लाइट एडजेस्टमेंट को लेकर समय पर घोषणाएं करेगा. यह घोषणाएं तूफान के असर के अनुसार की जाएंगी. यह तूफान 172 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से जोड़ीदार बंदरगाह निंगबो और ज़ोउशान के पास पहुंचेगा . यह कार्गो के मामले में दुनिया के सबसे व्यस्त बंदरगाह हैं.
मुइफा तूफान हिनामनूर (Hinnamnoor) तूफान से कुछ समय बाद ही शंघाई से टकरा रहा है. इससे शंघाई फेरी सर्विस बंद कर दी गई है और ज़ीजियांग के कुछ हिस्सों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
ज़ीजियांग के अधिकारियों ने आदेश दिया है कि सभी मछली पकड़ने वाली नौकाएं दोपहर तक तटों पर लौट आएं. तीन शहरों में स्कूलों को बंद किया गया है, नौका रास्तों को बंद किया गया है और सभी पर्यटन स्थलों को भी बंद किया गया है. चीन के केंद्रीय मौसम विभाग ने बुधवार को इस साल पहली बार सबसे उच्च श्रेणी की तूफान चेतावनी ( Red Alert) जारी की है. साथ ही कहा है कि मुइफा तूफान के तट पर पहुंचने के साथ ही उसकी भीषणता बढ़ेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं