चीन के झेजियांग प्रांत में शनिवार को तूफान लेकिमा ने दस्तक दे दी, जिसके कारण कम से कम 10 लाख लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 187 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ प्रचंड तूफान के कारण अनहुई, फुजियान, जिआंगसु और झेजियांग प्रांतों और शंघाई म्यूनिसीपैलिटी में भारी बारिश आने की आशंका है. शुक्रवार दोपहर को, झेजियांग ने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया बढ़कर शीर्ष स्तर पर कर दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- चीन के साथ व्यापार सौदा करने को तैयार नहीं है अमेरिका
700,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, जिनके बीच 110,000 से अधिक को 12,000 आश्रय शिविरों में रखा गया. प्रांत में सैकड़ों नौकाओं को बंद कर दिया गया, 288 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और रेलवे लाइनों के कई सेक्शन्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. स्थानीय अधिकारियों ने 150 दमकल गाड़ियों और 153 नावों के साथ लगभग 1,000 सदस्यों की बचाव टीमों को इकट्ठा किया है.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री चर्चा करने के लिए चीन रवाना
शनिवार सुबह तक, शंघाई में 253,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, शहर की रेल ट्रांजिट सेवाओं के हिस्से के साथ-साथ मैग्लेव ट्रेन भी अस्थायी रूप से बंद किया गया है. इस आंधी ने लगभग 3,000 पेड़ों को उखाड़ फेंका और 100 बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गए, जिनमें से अब तक 80 को बहाल कर दिया गया है. नगरपालिका बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, शंघाई शुक्रवार दोपहर से भारी बारिश से प्रभावित है. लेकिमा के लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर और पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
VIDEO: प्राइम टाइम: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पर अड़ंगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं