प्रतीकात्मक फोटो.
टोक्यो:
जापान के पश्चिमी हिस्से में एक जंगल में लापता हुआ दो साल का एक बच्चा करीब तीन दिन बाद सकुशल मिल गया. बताया जाता है कि बच्चा तीन दिन तक सिर्फ नदी का पानी पीकर जीवित रहा.
बचावकर्मी बच्चे की तलाश के अभियान में जोरशोर से जुटे हुए थे. योशिकी फुजिमोतो रविवार की सुबह यामागुची क्षेत्र में लापता हो गया था. वह अपने भाई और दादा के साथ टहलने निकला था. उसकी तलाश में चलाया गया अभियान देश भर में सुर्खियां बना. पुलिस और स्थानीय लोगों ने बच्चे की तलाश में पूरा जंगल छान मारा.
इस बीच, बुधवार को सुबह 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की नजर बच्चे पर पड़ी. हारुओ ओबाता ने स्थानीय टेलीविजन को बताया, ‘‘बच्चा एक चट्टान पर बैठा था. उसने अपने नन्हे नंगे पैरों को हल्के पानी में डुबो रखा था.’’ जापान में इतनी भीषण गर्मी के मौसम में भी बच्चे का जीवित बचे रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
VIDEO : लापता बच्चा 11 साल बाद घर पहुंचा
जंगल के इस क्षेत्र में छोटी -बड़ी कई नदियां हैं और कुछ मीडियाकर्मियों का मानना है कि इन्हीं नदियों की बदौलत बच्चे की जान बची. फुजिमोतो सोमवार को ही दो साल का हुआ है. उसका उपचार जिस स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, उसके अधिकारी हिरोयुकी निशिहारा ने बताया, ‘‘उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. कुछ खरोंच हैं और थोड़ा बहुत डिहाइड्रेशन हुआ है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बचावकर्मी बच्चे की तलाश के अभियान में जोरशोर से जुटे हुए थे. योशिकी फुजिमोतो रविवार की सुबह यामागुची क्षेत्र में लापता हो गया था. वह अपने भाई और दादा के साथ टहलने निकला था. उसकी तलाश में चलाया गया अभियान देश भर में सुर्खियां बना. पुलिस और स्थानीय लोगों ने बच्चे की तलाश में पूरा जंगल छान मारा.
इस बीच, बुधवार को सुबह 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की नजर बच्चे पर पड़ी. हारुओ ओबाता ने स्थानीय टेलीविजन को बताया, ‘‘बच्चा एक चट्टान पर बैठा था. उसने अपने नन्हे नंगे पैरों को हल्के पानी में डुबो रखा था.’’ जापान में इतनी भीषण गर्मी के मौसम में भी बच्चे का जीवित बचे रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
VIDEO : लापता बच्चा 11 साल बाद घर पहुंचा
जंगल के इस क्षेत्र में छोटी -बड़ी कई नदियां हैं और कुछ मीडियाकर्मियों का मानना है कि इन्हीं नदियों की बदौलत बच्चे की जान बची. फुजिमोतो सोमवार को ही दो साल का हुआ है. उसका उपचार जिस स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, उसके अधिकारी हिरोयुकी निशिहारा ने बताया, ‘‘उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. कुछ खरोंच हैं और थोड़ा बहुत डिहाइड्रेशन हुआ है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं