विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

ब्रसेल्स हमले के फिदायीन हमलावर थे भाई, पेरिस हमले के संदिग्ध से भी है उनका संबंध

ब्रसेल्स हमले के फिदायीन हमलावर थे भाई, पेरिस हमले के संदिग्ध से भी है उनका संबंध
बेल्जियम पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे इन लोगों की भूमिका को संदिग्ध मान रही है।
ब्रसेल्स: ब्रसेल्स में खुद को उड़ाने वाले दो फिदायीन हमलावरों के बारे में माना जा रहा है कि वे भाई थे, जिनकी तलाश पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सलेह अब्देसलाम से संबंधों को लेकर की जा रही थी। आरटीबीएफ टेलीविजन ने बुधवार को पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

आरटीबीएफ ने दोनों का नाम खालिद और इब्राहिम अल बक्रोई बताया है और कहा कि खालिद ने पिछले हफ्ते फर्जी नाम से ब्रसेल्स में किराये पर एक घर लिया था जहां डाले गए छापे के बाद पुलिस को अब्देलसलाम की उंगुलियों के निशान मिले थे।

पुलिस ने यूरोप के सबसे वांछित व्यक्ति अब्देलसलाम को शुक्रवार को एक नाटकीय अभियान में गिरफ्तार किया, जिसे आतंकवाद के खिलाफ बेल्जियम के अभियान की 'जीत' करार दिया गया। खालिद का संबंध दक्षिणी बेल्जियम के शहर चार्लेरोइ में लिए किराये के एक घर से भी है, जहां से ब्रसेल्स स्थित इस्लामिक स्टेट के जिहादी 13 नवंबर को पेरिस में हुए हमले को अंजाम देने के लिए रवाना हुए थे। इस हमले में 130 लोग मारे गए थे।

पुलिस के एक सूत्र ने मंगलवार को एएफपी को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट से ठीक पहले सीसीटीवी में दिखे तीन व्यक्तियों में से बीच वाला व्यक्ति इब्राहीम इल बक्रोई हो सकता है। बुधवार को आई एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि एक भाई जिनका उन्होंने नाम नहीं बताया, वह मंगलवार को मालबीक स्थित ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन पर हुए अलग हमले में शामिल हो सकता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रसेल्स, फिदायीन हमलावर, भाई, पेरिस हमले, Brussels, Suicide Bombers, Brothers, Paris Atatck
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com