विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2018

पाकिस्तान में चर्च के बाहर बाइक सवारों ने की फायरिंग, 2 की मौत और 5 घायल

कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान की राजधानी के ईसा नागरी क्षेत्र के ईसाई समुदाय के लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. 

पाकिस्तान में चर्च के बाहर बाइक सवारों ने की फायरिंग, 2 की मौत और 5 घायल
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्वेटा के एक गिरजाघर के बाहर बाइक सवार हमलावरों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुर रजाक चीमा ने रविवार को बताया कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान की राजधानी के ईसा नागरी क्षेत्र के ईसाई समुदाय के लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. 

पाक थलसेना प्रमुख ने कहा- कश्मीर मुद्दे को लेकर हमें भारत से बातचीत करनी चाहिए  

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घायलों में दो महिलाएं भी हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई गई है.

वीडियो : NIA की वांटेड लिस्ट में पाक अधिकारी

पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी घटनास्थल से बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे. अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com