विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

Twitter को अलविदा कहेंगे भारतीय मूल के वरिष्ठ कार्यकारी बलजीत सिंह

Twitter को अलविदा कहेंगे भारतीय मूल के वरिष्ठ कार्यकारी बलजीत सिंह
नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में वीडियो सामग्री के प्रमुख बलजीत सिंह अगले महीने ट्विटर से इस्तीफा दे देंगे। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इसकी घोषणा की। वेबसाइट 'री/कोड डॉट नेट' के अनुसार, ट्विटर में वरिष्ठ उत्पाद निदेशक बलजीत दो साल पहले यूट्यूब छोड़कर ट्विटर से जुड़े थे।

बलजीत वीडियो सामग्री की शीर्ष वेबसाइट यूट्यूब से पांच से भी ज्यादा सालों तक जुड़े रहे थे। ट्विटर में वीडियो विज्ञापन सामग्री का कामकाज देखने वाले कार्यकारी अधिकारी ग्लेन ब्राउन भी हाल ही में ट्विटर से अलग हुए हैं। ब्राउन के बाद बलजीत ट्विटर से अलग होने वाले दूसरे वरिष्ठ अधिकारी होंगे।

गौरतलब है कि पिछले छह महीनों के दौरान कई शीर्ष अधिकारी ट्विटर छोड़ चुके हैं, जिसमें अकेले जून में ही तीन अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था।

वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तेजी से लोकप्रिय माध्यम बनता जा रहा है। फेसबुक और स्नैपचैट जैसी अन्य दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनियां वीडियो को अपना मुख्य हथियार बनाने में जुट चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइक्रोब्लॉगिंग साइट, ट्विटर, वीडियो, बलजीत सिंह, यूट्यूब, Twitter, Video, Baljeet Singh, Microblogging Site
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com