इस्तांबुल:
इस्तांबुल में एक लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 मजदूरों की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार देर रात तब हुई जब मजदूरों से भरी लिफ्ट इमारत के 32वें तल से टूट गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुर्घटना सिसली मेसिडियेकोय के पास स्थित टोरुनलर सेंटर के 42वें तल पर हो रहे निर्माण कार्यस्थल पर हुई। बताया गया है कि 15 दिन पहले भी लिफ्ट टूटी थी। इसकी मरम्मत के लिए धनराशि मिलने का इंतजार किया जा रहा था।
इस्तांबुल के गवर्नर हुसैन अवनी मुत्लु ने बताया कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार आठ अधिकारियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
तुकी के प्रधानमंत्री अहमेट दावेटोग्लु ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं