विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

तुर्की में शादी समारोह में हमला कर 51 लोगों की जान लेने वाले हमलावर की उम्र 12-14 साल थी

तुर्की में शादी समारोह में हमला कर 51 लोगों की जान लेने वाले हमलावर की उम्र 12-14 साल थी
तुर्की में शादी समारोह में हुए धमाके में घायल लोगों को अस्पताल ले जाते बचावकर्मी
इस्तांबुल: इस्लामिक स्टेट के 12 से 14 साल के एक आत्मघाती हमलावर ने तुर्की में सीरिया की सीमा से सटे शहर गाजियनटेप में शनिवार देर रात एक कुर्द विवाह समारोह में हमला किया, जिसमें कम से कम 51 लोग मारे गए और 69 अन्य घायल हो गए.

राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस्तांबुल के सिटी हॉल के सामने राष्ट्रीय टीवी पर कहा कि हमलावर की उम्र 12 से 14 साल के बीच थी. उन्होंने बताया कि 69 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 17 की हालत नाजुक है.

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि दाएश (आईएस) का गाजियनटेप में ऐसा एक संगठन है या हाल के समय में उसने अपने लिए जगह बनाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि कई गहन अभियान चलाए गए हैं और चलाए जा रहे हैं. बेशक हमारे सुरक्षा बल कहीं, अधिक गहनता से अभियान चला रहे हैं.

वहीं, समाचार एजेंसी एएफपी की अंकारा से प्राप्त एक खबर के मुताबिक तुर्की में हुए इस ताजा हमले ने नाटो के इस अहम सदस्य देश को हिलाकर रख दिया है. बहरहाल, तुर्की के लिए यह साल बेहद भयावह रहा, जहां 15 जुलाई को तख्तापलट की कोशिश के दौरान हुए रक्तपात सहित इसी साल कई हमले हुए हैं. हमलों के लिए कुर्द एवं इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है.

एर्दोगन ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका में रह रहे उपदेशक फतहुल्ला गुलेन के समूह, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और दाएश (आईएस) के बीच कोई अंतर नहीं है. एर्दोगन के अनुसार, प्रतिबंधित पीकेके ने 15 जुलाई को तख्तापलट की कोशिश की थी, जो नाकाम हो गई थी.

खबरों के मुताबिक इस विवाह समारोह में कुर्द लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी. समाचार एजेंसी 'दोगान' ने कहा कि दुल्हन और दूल्हा का ताल्लुक सिर्त के कुर्द क्षेत्र से है. कुर्दिश पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) ने कहा कि उसके सदस्य इस विवाह समारोह में उपस्थित थे. 'हुर्रियत' दैनिक के मुताबिक कि दुल्हन बसना और दूल्हा नुरेतिन अकदोगान अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी जान को खतरा नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, तुर्की में हमला, आत्मघाती हमला, इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, अंकारा, Turkey, Turkey Suicide Attack, Suicide Attack, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com