विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

तुर्की ने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन पर रूस को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

तुर्की ने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन पर रूस को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी
अंकारा: तुर्की ने रूस के युद्धविमान द्वारा देश के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर उसके राजदूत को तलब किया है। तुर्की के विदेश मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, रूस द्वारा तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार देर शाम अंकारा में रूस के राजदूत को तलब किया गया।

मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'तुर्की ने शुक्रवार को रूसी और अंग्रेजी भाषा में रूस के विमान संघ को कई बार चेतावनी दी।' तुर्की के विदेश मंत्रालय ने रूस से तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन न करने का आग्रह किया, जो एक नाटो हवाई क्षेत्र है। इस तरह के कदम के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

बयान के मुताबिक, 'हम एक बार फिर जोर देते हैं कि इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिसके लिए रूसी संघ ही जिम्मेदार होगा।'

गौरतलब है कि तुर्की की वायुसेना ने रूस के युद्ध विमान द्वारा उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का दावा करते हुए 24 नवंबर को रूस के एक जेट विमान को मार गिराया गया था। रूस दावा करता रहा कि उसका युद्ध विमान सू-24 सीरिया के हवाई क्षेत्र में ही रहा।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस क्षति के लिए तुर्की के नेतृत्व से माफी मांगने और मुआवजे की मांग भी की थी। रूस के प्रधानमंत्री दिमीत्री मेदवेदेव ने तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध भी लगा दिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com