
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन
नई दिल्ली:
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बताया कि सीरिया के आफरीन में 20 जनवरी से शुरू किए गए सैन्य अभियान के बाद से अब तक कुल 935 आतंकवादियों को नाकाम कर दिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने रविवार को वैटिकन के अपने दौरे पर रवाना होने से पहले संवाददाताओं को बताया, "बेशक, इस अभियान में हमारे सैनिक भी शहीद हुए हैं."
सीरिया में कुर्द मिलिशिया के खिलाफ अभियान में 7 तुर्की सैनिकों की मौत
तुर्की सेना के आठ सैनिक शनिवार को मारे गए. इनमें से पांच सैनिक पीपल्स प्रोटेक्शन युनिट (वायपीजी) के नाम से जाने जाने वाले कुर्द लड़ाकों द्वारा उनके टैंकों पर किए गए हमले में मारे गए. एर्दोगन ने कहा कि हमले की जांच शुरू हो गई है. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि वाईपीजी समूह को कौन से देश हथियार मुहैया कराते हैं, जिसे अंकारा आतंकवादी समूह मानता है.
वीडियो : तुर्की और रूस के बीच पिछले साल ही बनी थी सहमति
उन्होंने कहा, "हमने इस बारे में कुछ अंदाजा है. जब इसकी पूरी तरह पुष्टि हो जाएगी तो हम इसे पूरी दुनिया से साझा करेंगे."
सीरिया में कुर्द मिलिशिया के खिलाफ अभियान में 7 तुर्की सैनिकों की मौत
तुर्की सेना के आठ सैनिक शनिवार को मारे गए. इनमें से पांच सैनिक पीपल्स प्रोटेक्शन युनिट (वायपीजी) के नाम से जाने जाने वाले कुर्द लड़ाकों द्वारा उनके टैंकों पर किए गए हमले में मारे गए. एर्दोगन ने कहा कि हमले की जांच शुरू हो गई है. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि वाईपीजी समूह को कौन से देश हथियार मुहैया कराते हैं, जिसे अंकारा आतंकवादी समूह मानता है.
वीडियो : तुर्की और रूस के बीच पिछले साल ही बनी थी सहमति
उन्होंने कहा, "हमने इस बारे में कुछ अंदाजा है. जब इसकी पूरी तरह पुष्टि हो जाएगी तो हम इसे पूरी दुनिया से साझा करेंगे."