विज्ञापन
This Article is From May 14, 2014

तुर्की में कोयला खदान विस्फोट में 201 मरे, अब भी कई फंसे

सोमा:

तुर्की के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि पश्चिमी तुर्की के एक कोयला खदान में हुए एक विस्फोट में मरने वाले की संख्या बढ़कर अब 201 हो गई है।

ऊर्जा मंत्री तानिर यिलदिज ने बताया कि 80 खदान श्रमिक घायल हो गए हैं और उनमें से कम से कम चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह दुर्घटना इस्तांबुल से लगभग 250 किलोमीटर सोमा शहर में हुई है और तुर्की के इतिहास में सबसे खराब खनन आपदाओं में से एक है।

कोयला खदान में फंसे 200 से अधिक खनिकों को बाहर निकालने के लिए आज सुबह बचावकर्मियों ने एक बार फिर प्रयास किया। अभी तक 360 से अधिक खनिकों को बाहर निकाला जा चुका है।

यिलदिज ने बताया कि बचाव का प्रयास एक महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गया है। वैसे, समय गुजरने के साथ मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, खदान में विस्फोट, Turkey, Mine Blast In Turkey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com