इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का कहना है कि तुर्की लोकतंत्र को मजबूत करने के अपने प्रयासों के चलते इस्लामी देशों के लिए एक आदर्श बन गया है।
जियो टीवी के मुताबिक गिलानी ने कहा कि तुर्की अपनी विशिष्टता व विरासत को कायम रखते हुए एक आधुनिक समाज के रूप में उभरा है। उन्होंने पाकिस्तान यात्रा पर आए तुर्की के प्रधानमंत्री रीसेप तायिप इरडोगन के साथ सोमवार को संसद के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित करने के बाद यह टिप्पणी दी।
गिलानी ने कहा, "हम तुर्की के साथ अपनी भागीदारी और बढ़ाने के प्रति सुनिश्चित हैं। पिछले साल हमारा द्विपक्षीय व्यापार एक अरब डॉलर तक पहुंच गया था। हमारा इस साल के अंत तक इस व्यापार को दो अरब डॉलर तक बढ़ाने का प्रयास है।"
उन्होंने कहा, "हम लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए तुर्की के पदचिह्नों पर चलेंगे। दोनों देशों के बीच सद्भावना हमारे सम्बंध और मजबूत बनाने की दिशा में एक अनूठा मंच प्रदान करती है।" इरडोगन तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे।
जियो टीवी के मुताबिक गिलानी ने कहा कि तुर्की अपनी विशिष्टता व विरासत को कायम रखते हुए एक आधुनिक समाज के रूप में उभरा है। उन्होंने पाकिस्तान यात्रा पर आए तुर्की के प्रधानमंत्री रीसेप तायिप इरडोगन के साथ सोमवार को संसद के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित करने के बाद यह टिप्पणी दी।
गिलानी ने कहा, "हम तुर्की के साथ अपनी भागीदारी और बढ़ाने के प्रति सुनिश्चित हैं। पिछले साल हमारा द्विपक्षीय व्यापार एक अरब डॉलर तक पहुंच गया था। हमारा इस साल के अंत तक इस व्यापार को दो अरब डॉलर तक बढ़ाने का प्रयास है।"
उन्होंने कहा, "हम लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए तुर्की के पदचिह्नों पर चलेंगे। दोनों देशों के बीच सद्भावना हमारे सम्बंध और मजबूत बनाने की दिशा में एक अनूठा मंच प्रदान करती है।" इरडोगन तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं