रूस में चल रहे सोची शीतकालीन ओलिंपिक पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। यूक्रेन से तुर्की जा रहे एक विमान पर सवार एक शख्स ने इसे हाइजैक कर सोची ले जाने की कोशिश की, लेकिन विमान को इस्तांबुल में सफलतापूर्वक लैंड करा लिया गया। वहीं इस शख्स को भी हिरासत में ले लिया गया है।
यूक्रेन से टर्की के लिए उड़ान भरने वाली इस विमान में करीब 110 यात्री सवार थे। प्राप्त समाचार के अनुसार उड़ान भरने के बाद विमान में सवार एक शख्स ने कहा कि विमान में बम है और उसकी बात नहीं मानी गई, तो वह विमान को धमाके से उड़ा देगा। इसके बाद उसने विमान को सोची ले जाने के लिए कहा। इश दौरान सोची में विंटर ओलिंपिक का उद्घाटन समारोह चल रहा था।
विमान के क्रू से हाइजैकिंग की सूचना मिलते ही टर्की के अधिकारियों ने अपना एक जेट फाइटर एफ-16 रवाना कर दिया। इसके बाद फ्लाइट के क्रू सदस्य इस शख्स को यह समझाने में कामयाब रहे कि प्लेन की टर्की में ही लैंड करा लिया जाए। इस्तांबुल एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षाकर्मी प्लेन में घुस गए और इस शख्स को हिरासत में ले लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं