विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

तुर्की में कार बम हमले में 13 सैनिकों की मौत, 50 घायल

तुर्की में कार बम हमले में 13 सैनिकों की मौत, 50 घायल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ड्यूटी खत्म करने के बाद खरीदारी करने जा रहे थे सैनिक
विस्फोटक से भरी कार के बस से टकराने से हुआ हादसा
पिछले सप्ताह भी इस्तांबुल में हुए धमाके में 44 लोग मारे गए थे
इस्तांबुल: तुर्की में सैनिकों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हुए हैं. यह विस्फोट मध्य तुर्की के कायसेरी शहर में शनिवार तड़के एरकियेस यूनिवर्सिटी के पास हुआ.

हादसे के वक्त सैनिक अपनी ड्यूटी समाप्त करके बस द्वारा साप्ताहिकी खरीदारी करने के लिए बाज़ार जा रहे थे. बस जब एरकियेस यूनिवर्सिटी के नजदीक पहुंची, तभी विस्फोटों से भरी एक कार बस से जा टकराई. कार के टकराते ही जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज़ था कि बस के परखच्चे उड़ गए.

तुर्की के उपप्रधानमंत्री वेयसी कायनाक ने कहा कि यह कार बम विस्फोट था और इसने सैनिकों को ले जा रहे बस को निशाना बनाया.

तुर्की के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. इस हमले में कुछ आम नागरिक भी घायल हुए हैं.

एक सप्ताह पहले भी इस्तांबुल में फुटबॉल मैच के बाद हुए एक अन्य धमाके में 44 लोगों की मौत हुई थी. यह धमाका कुर्दिश आतंकियों ने किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Turkey Blast, Istanbul, Turkish Soldiers, Kayseri, तुर्की, इस्तांबुल, कार बम धमाका