विज्ञापन
This Article is From May 31, 2013

सिख नहीं बांध सकते काम के दौरान पगड़ी : आयरिश अदालत

लंदन: पुलिस बल के लिए स्वैच्छिक समूह में काम करने वाले एक सिख को आयरलैंड की अदालत ने सेवा के दौरान पगड़ी पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

आयरिश टाइम्स के मुताबिक आयरलैंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश केविन फीनेए ने गुरुवार को रविंदर सिंह ओबेराय की गार्डा रिजर्व के लिए कर्तव्य निर्वाह करते हुए पगड़ी पहनने की अनुमति देने की अपील खारिज कर दी। गार्डा रिजर्व एक स्वैच्छिक समूह है जिसका गठन आयरलैंड के पुलिस बल गार्डा सिओचाना की सहायता के लिए किया गया है।

गार्डा सिओचाना को कर्तव्य में सहायता देने के लिए 1000 स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के साथ गार्डा रिजर्व का गठन वर्ष 2006 में किया गया।

ओबेराय ने अपने प्रशिक्षण का तीन स्तर पूरा कर लिया तब उसे बताया गया कि उसे गार्डा की पूरी वर्दी पहननी होगी इसलिए वह पगड़ी नहीं बांध सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com